सन 1995 से निरन्तर विश्वसनीय वैवाहिक सेवाएं
समस्त भारत के हिन्दू-जैन-बौद्ध-सिक्ख से सम्बन्धित सभी जातियों एवं वर्गों के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों एवं प्रौढ़ अविवाहित/विधवा-विधुर/तलाकशुदा आदि के श्रेष्ठ तथा विश्वस्त रिश्तों की मोबाइल/टेलीफोन नम्बर एवं फोटो सहित जानकारी हेतु सर्वजातीय मासिक परिचय पुस्तिका हर महीने घर बैठे प्राप्त करें। प्रकाशनार्थ बायोडाटा-फोटो व आधार कार्ड भेजकर रजिस्ट्रेशन कराएं। अपना सदस्यता शुल्क दिव्ययुग के नाम से देय डिमाण्ड ड्राफ्ट द्वारा भेजें या सीधे खाते में जमा करें।
वार्षिक सदस्यता शुल्क- 800/- मात्र
A/c Name : Divyayug
A/c No.- 08841132000279
IFSC Code : PUNB0088410
बैंक का नाम-
पंजाब नेशनल बैंक
सुदामा नगर, इन्दौर (म.प्र.)
मासिक पत्रिका आप अपनी सुविधानुसार ईमेल या Whatsapp से अथवा अपने पते पर रजिस्टर्ड डाक से मंगवा सकते हैं। रजिस्टर्ड डाक से मंगवाने हेतु 300/- मात्र अलग से देना होंगे।
राष्ट्रीय कार्यालय
हिन्दू मैरिज हेल्पलाईन
दिव्ययुग निर्माण ट्रस्ट
दिव्ययुग सदन- 90, बैंक कॉलोनी, अन्नपूर्णा रोड़, इन्दौर (म.प्र.)
दूरभाष क्रमांक : 0731-2486527
मोबा. 9009662310, 9302101186
खुशी और सेहत उसके चेहरे से नूर टपकता है। जब हमें किसी के खुशमिजाज चेहरे और उसकी सेहतमंद मौजूदगी का जिक्र किसी और से करना होता है, तो हम इस तरह के जुमले इस्तेमाल करते हैं। जी, हाँ खुशी और सेहत दोनों ही हमारे चेहरे से टपकती हैं। किसी की ऐसी खूबसूरती को सबसे पहले नजर लगती है उसके बढते वजन से। हालांकि यह बायोलॉजिकल कम साइकोलॉजिकल ज्यादा...
आत्मज्ञान का पर्व शिवरात्रि शिवरात्रि आत्मज्ञान का पर्व है। सत्य को जानने और खोजने का पर्व है। शिवरात्रि सच्चे शिव के साथ जुड़ने का सन्देश देती है। जड़ पूजा से चेतन पूजा की ओर चलो। बाहर की दुनियां से अन्दर की दुनियां में आओ। उठो! जागो! अपने जीवन तथा जगत को संभालो। जीवन बड़ी तेजी से व्यर्थ की बातों, विवादों, उलझनों और भोगों...